Life is always good...!!! You need a VISION to see it as it is...!!!
Showing posts with label Best Friendship. Show all posts
Showing posts with label Best Friendship. Show all posts

Wednesday, May 25, 2011

Friendship..!!

हमारी भी थी एक कहानी,

हमारी भी थी एक हस्ती पुरानी,



साथ बैठकर करते थे मस्ती,


जब समोसे थे ४ रुपये और चाय थी सस्ती,


दोस्तों के लिए किया बचपन कुर्बान,


आज साले बन बैठे है इस धडकन की जान,


छोटी-छोटी बातों को दिल से लगाया,


फिर भी हमें जाते जाते खूब हसाया,


पढाई का तो सिर्फ बहाना था,


कोलेज में तो सिर्फ दोस्तों से मिलने जाना था,


मेरे मरने से पहले तुझे एक वादा है,


मेरी अर्थी पर आ कर कहना,


"यार उठ! कल मूवी देखने टाइम पर जाना है!"






via અજાણ્યો ઓળખીતો